Jaipur लक्ष्मीपति चारभुजा नाथ का जन्मोत्सव, मेले का हुआ आयोजन
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर वाटिका स्थित लक्ष्मीपति चारभुजा नाथ का जन्मोत्सव भाद्रपद की पूर्णिमा पर मनाया गया। महंत घनश्याम शर्मा, गिरिराज शर्मा और रामचंद शर्मा ने बताया कि इस दौरान चार भुजा नाथ की फूल बंगले की झांकी गुलाब, हजारा, मोगरा और केवड़े के फूलों से सजाई गई। झांकी में फूलों के साथ रंगीन लाइटों की भी व्यवस्था की गई।

महंत मुकेश शर्मा ने बताया कि मेले में तीन दिन पहले अखंड राम धुनी का आयोजन भक्तों के सहयोग से किया गया। इस दौरान महिपाल सिंह और राधाकिशन सैनी समेत अन्य ने आरती की। मेले में मेहरिया लोक नृत्य का आयोजन किया गया और विशाल भजन संध्या का आयोजन वाटिका स्टेडियम में किया गया, जिसमें सोहन सिंह एंड पार्टी के गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जादूगर राजेंद्र मीणा ने भी अपनी जादूगरी दिखाई। नगरपालिका वाटिका के वाइस चेयरमैन रमेश सेनी व अजय प्रजापत ने बताया कि इस बार मेले का आयोजन वाटिका स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने भगवान चारभूजा नाथ के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
श्रद्धा के साथ मेले में करते हैं शिरकत
पिछले साल यहां आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए जगह की कमी महसूस हुई। ऐसे में इस बार यह मेला वाटिका स्टेडियम में भरा गया। आसपास के गांवों के लोग श्रद्धा के साथ इस मेले में शिरकत करते हैं।
