Aapka Rajasthan

Jaipur समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के पास है करोड़ों की संपत्ति

 
Jaipur समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के पास है करोड़ों की संपत्ति

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग, जयपुर के संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान करोड़ों रुपए के आवासीय और कृषि भूमि के दस्तावेज मिले। आरोपी की पत्नी के नाम के बैंक लॉकर की भी तलाशी ली जाएगी। एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ. रवि ने बताया कि पहाड़िया के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत मिली थी। सत्यापन में आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला पाए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जयपुर नगर तृतीय के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने जयपुर शहर और आस-पास स्थित 6 ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की। एसीबी ने सुवालाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसीबी को अब तक मिले दस्तावेज में सामने आया कि आरोपी अधिकारी ने पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से कई जगह सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। आवासीय, व्यावसायिक, भूखण्डों फ्लैट्स एवं म्यूचुअल फंड इंश्योरेंस आदि में निवेश कर रखा था। आरोपी एवं उसके परिजन के नाम से अलग-अलग स्थानों पर करीब 36 आवासीय एवं कृषि भूमि के दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

जयपुर के मकान और दुकान किराए पर उठाए

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि सुवालाल पहाड़िया का जगतपुरा में 400 वर्ग गज का मकान है। वहीं उसने जयपुर शहर के आस-पास कई जगह मकान और दुकानों को खरीद रखा है जिन्हें किराए पर दे रखा है। जमवारामगढ़ में कृषि भूमि ले रखी है। इसके साथ ही करधनी शॉपिंग सेंटर में प्लॉट ले रखा है जिसमें दुकान और मकान दोनों किराए पर दे रखे हैं।