Jaipur जेडीए की बीस बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त, अवैध कॉलोनी में बन रहे 8 विला ध्वस्त
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जेडीए की सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने और अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को ईकोलॉजिकल जोन में चार बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर कब्जे में लिया।
वहीं अवैध कॉलोनी में बन रहे 8 विला, तीन बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोन-10 ईकोलोजिकल जोन में जयसिंहपुरा खोर श्याम विहार कॉलोनी में 8 अवैध विलाज व अन्य अवैध निर्माण किया रहा था। इसके अलावा तीन बीघा खातेदारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए रातों-रात सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, डिमार्केशन किया जा रहा था। वहीं लागड़ियाबास में 20 बीघा जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण कर सीमेंट के पिल्लर लगाकर तार बंदी कर कब्जा किया जा रहा था।
दस्ते ने राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से अवैध कॉलोनी ध्वस्त की और सरकारी जमीन को जेडीए कब्जे में लिया। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे अतिक्रमण करने के संबंध में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई उपायुक्त को पत्र लिखा है। इसके अलावा नायला रोड पर अवैध रूप से रास्तों पर कब्जा अतिक्रमण रास्ता अवरुद्ध कर रखा था। इससे स्थानीय लोगों परेशानी हो रही थी। शिकायत मिलने पर सामूहिक अभियान चलाकर आम रास्ते को को अतिक्रमण मुक्त करवाया।