Jaipur जेडीए में सार्वजनिक कार्यों के लिए बनी एसओपी, वीडियो में देखें सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जेडीए में अब आमजन की फाइल को अधिकारी-कर्मचारी बिना कारण नहीं रोक सकेंगे। तय समय से ज्यादा दिन फाइल रोकने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही होगी और बिना कारण फाइल रोकी तो कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जेडीए ने पट्टा जारी करने, नाम ट्रांसफर, एकमुश्त लीज प्रमाण पत्र, भूखंड के सब डिवीजन और पुनर्गठन के लिए (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) एसओपी बनाई है।
अब ऑनलाइन ही आवेदन करना हाेगा, दस्तावेजों का लाइनअप भी तय
जेडीए से भूखंड का पट्टा लेने, नाम हस्तांतरण, एकमुश्त लीज प्रमाण पत्र, उप विभाजन, पुनर्गठन और लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा देने सहित सभी सेवाओं के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदक को www.jda.rajasthan.gov.in पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना हाेगा।
इसके बाद आवेदन नागरिक सेवा केन्द्र से संबंधित जोन कार्यालय जाएगा।
आवेदक रजिस्टर्ड लॉगइन अकाउंट से आवेदन के स्टेटस को ट्रैक भी कर सकेगा।
नागरिक सेवा केन्द्र में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने से लेकर जोन कार्यालय तक की पूरी प्रक्रिया एसओपी के अनुसार हाेगी।
प्रकरणों की फाइल जोन का संबंधित अधिकारी को तय समय में कार्रवाई कर फॉरवर्ड करना हाेगा।
किस प्रकृति के प्रकरण में आवेदक से कौनसे दस्तावेज लेने हैं, यह भी तय कर दिए गए हैं।