Aapka Rajasthan

Jaipur जेडीए ने आवासीय योजनाओं में आवेदन की तिथि फिर बढ़ाई, अब 8 फरवरी तक

 
Jaipur जेडीए ने आवासीय योजनाओं में आवेदन की तिथि फिर बढ़ाई, अब 8 फरवरी तक 

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 4 साल बाद जयपुर में तीन अलग-अलग आवासीय योजना लॉन्च की हैं। इनमें अटल विहार आवासीय और गोविंद विहार आवासीय योजना की आवेदन तारीख को एक दिन और आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अटल और गोविन्द विहार आवासीय योजना के लिए अब 8 फरवरी आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके बाद अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, जबकि गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।जयपुर में घर के लिए रिंग रोड के प्रोजेक्ट सबसे पसंदीदा बने हुए हैं। गोविंद विहार, अटल विहार और पटेल नगर योजना में से तुलना करें, तो गोविंदपुरा रोपाड़ा के पास बसाई जाने वाली गोविंद विहार योजना को लेकर लोग में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

गोविंद विहार में सबसे ज्यादा आवेदन

जेडीए के जोन-10 गोविंदपुरा रोपाड़ा (रिंग रोड के नजदीक) बसाई जा रही गोविंद विहार योजना में 202 प्लॉट के लिए शुक्रवार शाम तक कुल 1 लाख 11 हजार 784 लोगों ने आवेदन कर दिया। गोविन्द विहार योजना में जेडीए ईडब्ल्यूएस (34), एलआईजी (55), एमआईजी 'बी' (48) और एचआईजी (65) के कुल आवंटित करेगा। जिसके लिए जेडीए ने आरक्षित दर 18 हजार रुपए निर्धारित की है। इस योजना से खातीपुरा स्टेशन की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। जबकि मेन आगरा रोड पर बगराना (रिंग रोड स्टार्टिंग पॉइंट) से करीब 6.5 किलोमीटर दूर है। इस योजना से कुछ दूरी पर ही नई हेरिटेज सिटी बसाई जा रही है।

अटल विहार के लिए 70 हजार से ज्यादा आवेदन

कालवाड़-जोबनेर रोड पर सुशांत सिटी के पास बसाई जा रही जेडीए की अटल विहार योजना जेडीए ने 18 दिसंबर से आवेदन मांगने शुरू किए थे। इसके लिए अब तक 70 हजार 98 आवेदन आ चुके हैं। जेडीए इस योजना में ईडब्ल्यूएस (43), एलआईजी (99), एमआईजी 'अ' (11), एमआईजी 'बी' (96) और एचआईजी (35) के कुल 284 प्लॉट आवंटित करेगा। जिसके लिए आरक्षित दर 14 हजार रुपए निर्धारित की गई है।

पटेल नगर में सबसे कम आवेदन

जेडीए ने अपनी तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर के नाम से लॉन्च की है। इस योजना में 270 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। जिनके लिए 13 जनवरी से 7 फरवरी तक कुल 23 हजार 649 इस लोगों ने आवेदन किया है। हालांकि, इस योजना में केवल दो ही कैटेगरी के भूखंड आवंटन के लिए रखे गए हैं। ऐसे में इनमें एमआईजी-ए कैटेगरी में 11,960 जबकि एमआईजी-बी कैटेगरी में 5,951 आवेदकों ने आवेदन किया है। इस योजना की आवासीय आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।

जेडीए ने कमाए 20 करोड़ 55 लाख

जेडीए ने इन दोनों ही योजनाओं में आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए (नॉन रिफंडेबल) निर्धारित किया है। ऐसे में अब तक हुए आवेदनों से जयपुर विकास प्राधिकरण हो 20 करोड़ 55 लाख रुपए से ज्यादा राजस्व हासिल हुए है। जबकि इससे पहले साल 2012 तक आवासीय योजना के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए था, जिसे साल 2012 के बाद बढ़ाकर 500 रुपए किया था। योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। इसके लिए जेडीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अथवा ई-मित्र पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।