Aapka Rajasthan

Jaipur लॉरेंस गैंग से जुड़ा जयपुर के ज्वैलर का बेटा अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

 
Jaipur लॉरेंस गैंग से जुड़ा जयपुर के ज्वैलर का बेटा अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर गैंगस्टर लॉरेंस के सिंडीकेट से जुड़े बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले दस दिन से अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस ने जयपुर के चित्रकूट से भी एक बदमाश को पकड़कर एक पिस्टल व 3 कारतूस जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी 22 वर्षीय अभय सोनी उर्फ कार्तिक उर्फ कबीर चित्रकूट स्थित रामपथ का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर शिव कुमार का कहना है कि आरोपी अभय 10वीं तक पढ़ा लिखा है। इसके पिता ज्वैलरी का काम करते हैं, व्यवसाय में घाटा लगने के कारण पैसे की समस्या बढ़ गई। उसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर राजस्थान शूटर्स के नाम से एक ग्रुप बना लिया, जिसके जरिए कई लोगों को जोड़कर रखा था।

3-4 माह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी के संपर्क में था अभय सोनी

प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अभय सोनी सोशल मीडिया एप के जरिए करीब 3-4 माह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार के संपर्क में था। अभय दोनों से वारदातों के संबंध में बात भी करता था। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई दिनों से लॉरेंस सिंडीकेट के मेंबरों पर निगरानी रखी हुई थी।  ऐसे में 9 बदमाशों को चिह्नित कर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार में छापेमारी कर 9 आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 पिस्टल, 31 कारतूस व 11 मोबाइल सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद कर लिया। दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए ज्यादातर आरोपी 12वीं से कम पढ़े लिखे हैं। पुलिस ने दि‍ल्ली से जसप्रीत सिंह उर्फ राहुल, धर्मेंद्र उर्फ कार्तिक, हरियाणा से मनजीत, पंजाब से गुरपाल सिंह, मनजीत सिंह गुरी, राजस्थान से अभय सोनी, यूपी से सचिन कुमार, नाबालिग, एमपी से संतोष उर्फ सुल्तान बाबा व बिहार से संतोष कुमार को पकड़ा है। इनमें कई अलग-अलग वारदातों में शामिल रह चुके हैं और हथियार सप्लायर भी हैं।