Jaipur जैन समाज के युवाओं का 2 नवम्बर को होगा सम्मान
जयपुर न्यूज़ डेस्क, दिगंबर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 2 नवंबर को किया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान सुगन्ध दशमी के मौके पर दिगंबर जैन मंदिरों में सजाई गई झांकियों व दश लक्षण महापर्व के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सम्मान किया जायेगा । इस मौके पर युवा एवं महिला संगठनों के सदस्य बडी संख्या में शामिल होंगे। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भट्टारक जी की नसियां के तोतूका सभागार में शनिवार को शाम 7.00 बजे से आयोजित होने वाले इस दीपावली स्नेह मिलन और सम्मान समारोह के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन मंगलवार को दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र महावीर के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल ने किया। इस मौके पर समाज सेविका ऋतु कासलीवाल, युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, जयपुर जिला महामंत्री सुभाष बज जैन के मुताबिक समारोह में गौरवमयी अतिथि के रूप में विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को आमंत्रित किया गया है।
समारोह की अध्यक्षता दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल करेगें। समाजश्रेष्ठी शिव कुमार जैन, सीए सुनील जैन गोधा, सुनील पहाड़िया, पार्षद पारस जैन पाटनी, दी राजस्थान अरबन काॅपरेटिव बैंक के चैयरमेन कृष्ण कुमार टांक, समाजसेवी अजय काला एवं समाज सेविका अनिता ठोलिया विशिष्ट अतिथि होंगे । जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया एवं जिला महामंत्री सुभाष बज ने बताया कि समारोह में सुगंध दशमी पर्व 2024 के मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में सजाई गई झांकियों, दशलक्षण महापर्व के दौरान मंदिरों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सम्मानित किया जाएगा।