Jaipur मनमर्जी का खेल, ग्रीन बेल्ट को किया जा रहा नष्ट
डिवाइडर से ग्रीनरी हो रही गायब
जगतपुरा की हाईटेंशन लाइन रोड पर ग्रीनरी गायब की जा रही है। जबकि, यहां के डिवाइडर पर अच्छी ग्रीनरी है और कई जगह तो बड़े पेड़ भी हैं। कुछ दिन पहले जेडीए ने नई स्ट्रीट लाइट भी लगाई हैं। लेकिन, पेड़ कौन हटा रहा है? इस बारे में जेडीए के जोन अभियंताओं को कोई जानकारी ही नहीं है। रामेश्वर धाम कॉलोनी से गुजरने वाली 200 फीट की सेक्टर रोड को लेकर भी विवाद है। लोगों का आरोप है कि सड़क का अलाइनमेंट बदल दिया गया है। पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की कॉलोनियों में जेडीए पेयजल और सीवर लाइन डाले जाने के बाद सड़क बना रहा है और यहां करीब 700 मीटर में 200 फीट चौड़ी सड़क बना दी। इस पर जेडीए ने 1.80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि, यहां एक भी मकान नहीं है। इसी मामले में जेडीए ट्रिब्यूनल ने आदेश दिया है कि डिमार्केशन किए बगैर सड़क का निर्माण नहीं करें।जिस जगह ग्रीन बेल्ट को हटाया गया है, वहां सर्कल बनाने का प्लान था। जमीन न मिलने की वजह से सर्कल नहीं बन पाया।