Aapka Rajasthan

Jaipur अवैध रूप से 12 दुकानों का निर्माण किया ,कार्रवाई के दौरान सभी को किया ध्वस्त

 
12 अवैध दुकानें ध्वस्त, अवैध कॉलोनी ढहाई
जयपुर न्यूज़ डेस्क जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने अवैध रूप से बन रहीं 12 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को भी ध्वस्त किया। इसके अलावा सांगानेर स्थित ग्राम बदनपुरा में कृषि भूमि पर बन रहे गोदाम भी ध्वस्त किए।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सांगानेर स्थित श्रीराम की नांगल, वाटिका रोड पर अवैध रूप से 12 दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा सांगानेीर के ग्राम खेड़ी गोकुलपुरा में तीन बीघा जमीन पर अवैध रूप से गोविंदम रिंग सिटी नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान निर्माणाधीन दो डुप्लेक्स व अन्य निर्माण ढहा दिए।