Aapka Rajasthan

Jaipur भारी साइनेज बोर्ड गिरकर दो एलिवेटेड सड़कों के बीच झूलने लगा

 
Jaipur भारी साइनेज बोर्ड गिरकर दो एलिवेटेड सड़कों के बीच झूलने लगा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर भारत जोड़ो सेतु पर शुक्रवार शाम को एक वजनी साइन एज बोर्ड गिर गया। गनीमत यह रही कि साइन एज बोर्ड सड़क पर न गिरकर दोनों एलिवेटेड रोड के बीच में झूलने लगा। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। वहीं, जेडीए अधिकारियों का कहना है कि तेज आंधी की वजह से नहीं, बल्कि किसी भारी वाहन की टक्कर से ये हादसा हुआ। हादसे के बाद जेडीए अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एलिवेटेड रोड पर बोर्ड हटाने का काम शुरू किया तो उस दौरान भी नीचे लोगों की आवाजाही होती रही। एक्सपर्ट की मानें तो साइन एज बोर्ड में जब लोहे का गेज कम होता है तो इस तरह के हादसे होने की आशंका बन जाती है। भारी वाहन से टक्कर होने की वजह से यह साइन एज बोर्ड क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके पर पत्थर के कुछ बेरिकेड्स भी गिर गए हैं। साइन एज बोर्ड को हटाने का काम शुरू हो गया है।

दोनों एलिवेटेड रोड जहां आकर मिलती हैं, उनके कोने पर ये साइन एज बोर्ड लगा था। ऐसे में सामने से कोई वाहन आते नहीं हैं। भारत सेतु मार्ग से जो वाहन गुजरते हैं, वे पुलिया की दीवार से करीब दो से ढाई फीट की दूरी से गुजरते हुए आचार्य तुलसी सेतु पर जाते हैं। टक्कर की बात जेडीए अधिकारी कर रहे हैं, लेकिन दीवार ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसी दीवार पर आगे ट्रैफिक लाइट भी लगी हुई है।

इधर, निगम में गिरा टावर

हैरिटेज निगम मुख्यालय में भी अंधड़ के दौरान टावर टूटकर नीचे गिर गया। हालांकि, जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय कोई कर्मचारी परिसर में नहीं था। निगम की टीम ने टावर को हटवा दिया। हादसे वाले स्थान के ठीक नीचे सोडाला चौराहा है। वाहनों की आवाजाही खूब होती है। ऐसे में यदि नीचे भी कोई लोहे की प्लेट गिरती तो लोगों की जान पर बन आती।