Jaipur छात्रा को स्टैंड पर नहीं उतारा तो ऑटो से कूदी छात्रा, गंभीर घायल
ऑटो में बैठते ही उसने अपनी मां को कॉल कर बता दिया था। 10 मिनट बाद बेटी के मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति ने कॉल किया और बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया तो अस्पताल लेकर जा रहे है। सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, लेकिन बेटी बेहोशी की हालत में मिली। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर करवाया गया। हादसे की जानकारी के लिए परिजन बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि चलते ऑटो से गिरी है, जबकि उसे तो 100 मीटर पहले सहभागिता मोड़ पर उतरना था। ऐसे में शक होने पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए और ऑटो चालक की तलाश शुरू की।
प्रथमदृष्टया छात्रा को गंतव्य स्थान पर नहीं उतारा तो बचने के लिए ऑटो से कूदी है। ऐसे में उसके होश में आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद सांगानेर सदर सहित आस-पास के थानों से बुलाकर स्पेशल टीमों को लगा दिया। देर रात करीब 50 ऑटो चालकों से पूछताछ की गई। ऑटो की पहचान के लिए अन्य जगह के फुटेज देखे जा रहे है। बताया जा रहा है कि छात्रा को रोज 12 मील पर पिता लेने जाते थे। मंगलवार को पिता के नहीं आने के कारण वह ऑटो में बैठी थी। चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद सांगानेर सदर सहित आस-पास के थानों से बुलाकर स्पेशल टीमों को लगा दिया। देर रात करीब 50 ऑटो चालकों से पूछताछ की गई।
