Jaipur धनतेरस पर गारमेंट कारोबार में बरसी धनवर्षा, कारोबार की उम्मीद
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस को सुबह से ही बाजारों में बड़े उत्साह के साथ खरीदारी की गई। माना जाता है कि इस दिन खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि आती है। ऐसे में लोग बर्तन, आभूषण, वाहन, प्रॉपर्टी, कपड़ों आदि की खरीदारी करते हैं। बाजार में त्योहारी रौनक शुरू हो गई है। लोग दिवाली पूजन और सजावट के लिए बाजारों में सामान खरीदने बाजार पहुंचे। शहर के बाजार में सवेरे से ही भीड़ है। धनतेरस को लेकर दुकानें भी सवेरे जल्दी ही खुल गई। लोग मुहूर्त देखकर अपने घर के लिए सामान खरीदने पहुंचे। धनतेरस पर मंगलवार को राजस्थान के बाजारों में अरबों की खरीदारी हुई। जयपुर समेत पूरे राजस्थान के बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी। सोने, चांदी, बर्तन, गाड़ी और कपड़ों की जमकर खरीदारी की गई।
कपड़े की खरीदी लोग एक सप्ताह पहले से शुरू कर चुके हैं।
जयपुर होलसेल रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार धनतेरस पर जयपुर में 100 करोड़ के व्यापार होने की उम्मीद है। वहीं सात दिवसीय दीपोत्सव पर जयपुर में यह कारोबार ढाई सौ करोड़ के करीब पहुंचेगा। राजस्थान में गारमेंट सेक्टर में धनतेरस के मौके पर 300 से 350 करोड़ का व्यापार होना बताया है। वहीं सात दिवसीय दीपोत्सव पर्व के मौके पर यह व्यापार राजस्थान में करीब 800 से 1000 करोड़ होने की उम्मीद है।कपड़ा दुकानदारों का कहना है कि कपड़े की खरीदी लोग एक सप्ताह पहले से शुरू कर चुके हैं। धनतेरस के मौके पर दुकानों में भीड़ भी बढ़ गई है। ऐसे में लोग साड़ी सलवार सूट शूटिंग शर्टिंग के कपड़े कुर्ता पजामा की भी डिमांड बढ़ गई है। महिला और बच्चों के साथ ही हर वर्ग के लोग अपने-अपने बजट के आधार पर कपड़ों की खरीदी कर रहे हैं। फिलहाल कपड़ों के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके साथ ही महंगाई का असर भी कपड़ा बाजार पर नहीं पड़ा है।