Jaipur गूगल से फर्जी टोल फ्री नंबर लेकर लोन चुकाने के नाम पर जालसाजों ने लाखों रूपये किये ट्रांसफर
Feb 10, 2024, 12:00 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर गूगल से ऑनलाइन टोल फ्री नंबर निकालना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि सायबर ठग टॉल फ्री नंबरों को फर्जी नंबर से बदल देते हैं। ऐसे में कोई भी सायबर ठगी का शिकार हो सकता है। ऐसा ही एक मामला कमिश्नरेट के विशेष अपराध एवं सायबर क्राइम पुलिस थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें आदर्श नगर के महेश खेतान के साथ 11 लाख रुपए की ठगी हो गई। महेश ने बताया कि अक्टूबर में उन्होंने एक निजी बैंक से लोन लिया था। बुधवार को उन्होंने गूगल से उस बैंक के टोल फ्री नम्बर निकाले और जानकारी देते हुए बकाया लोन चुकाने की बात कही। सामने से ठगों ने लोन का स्टेटमेंट व जिस अकाउंट में पैसे डालने हैं, उस खाते की जानकारी व्हाट्सएप पर भेजने की बात कही। थोड़ी देर बाद पीड़ित के पास व्हाट्सएप पर एक नंबर से लोन स्टेटमेंट भी आ गया, जिसमें लोन का बकाया 11,24,500 रुपए दिखा रहा था, जो बिल्कुल सही था।
साथ ही मैसेज में लोन चुकाने के लिए एक बैंक खाते के नंबर और उसके आईएफएससी कोड भी आ गए। पीड़ित ने बैंक में जाकर बताए गए पीएनबी के खाते में 11,24,500 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा करवाकर संबंधित व्यक्ति को इसकी सूचना दी। ठग ने कहा कि पेमेंट आने में टाइम लगता है, जैसे ही पैसे अकाउंट में आ जाएंगे आपको सूचित कर दिया जाएगा। जब पीड़ित के पास लोन से संबंधित को फोन नहीं आया तो उन्होंने उस व्यक्ति से संपर्क किया जिसने लोन करवाया था। उसने बताया कि टाटा केपिटल का पीएनबी बैंक में कोई अकाउंट नहीं है, आपके साथ ठगी हुई है।