Aapka Rajasthan

Jaipur में युवक की हत्या मामले में फरार दम्पती सहित चार गिरफ्तार

 
Jaipur में युवक की हत्या मामले में फरार दम्पती सहित चार गिरफ्तार
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर मंडी खटीकान स्थित शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी दिलीप सांवरिया की फिरौती के 50 लाख रुपए नहीं मिलने पर हत्या कर दी गई थी। गलता गेट स्थित गणेशपुरी कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अंजलि सोनी ने व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाया, फिर मोटी रकम वसूलने के लिए पति व चार अन्य परिचितों के जरिये अपहरण की साजिश रची थी। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि हत्या के मामले में मूलत: मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाल गलता गेट स्थित गणेशपुरी कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अंजलि सोनी, मुरैना निवासी उसके पति प्रदीप गोस्वामी, मूलत: प्रागपुरा हाल दिल्ली निवासी विजय धानका व मूलत: उत्तराखंड हाल दिल्ली निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। जबकि मामले में आरोपी मनीष व मुकेश फरार हैं। डीसीपी ने बताया कि दो वर्ष पहले अंजलि मध्यप्रदेश में मुरैना निवासी प्रेमी प्रदीप के साथ भागकर जयपुर आ गई थी और यहां दोनों ने शादी कर ली। प्रदीप जयपुर में ई-रिक्शा चलाता है और दिलीप सांवरिया का ई-रिक्शा की बैटरी बेचने का काम था। दिलीप से अंजली की मुलाकात उसकी दुकान पर ही हुई थी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपी चार धाम की यात्रा के लिए निकल गए, विजय व संतोष को चंबोली में गोपेश्वर मंदिर से पकड़ा।

दिल्ली बुलाकर एक कमरे में हाथ-पैर बांध व मुंह पर टेप चिपका कर बना लिया बंधक, शव दिल्ली के एक गंदे नाले में फेंका

एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि अंजली व्यापारी दिलीप सांवरिया से रुपए उधार लेने लगी। बाद में व्यापारी को अपने प्रेम जाल में फंसा अवैध संबंध बना लिए। अंजलि ने दिलीप के पास मोटी रकम होने की संभावना पर अपहरण की साजिश रची। पति प्रदीप और ग्वालियर निवासी सहेली मुस्कान के दिल्ली निवासी परिचित विजय और उसके साथी संतोष, मनीष व मुकेश को साजिश में शामिल किया। अंजली 3 मई को दिल्ली चली गई। दिलीप उसके कहने पर 20 मई को परिजन को फरीदाबाद जाने की कहकर दिल्ली चला गया।

21 मई को हत्या, रात को ही शव ठिकाने लगाया: दिलीप 21 मई की सुबह दिल्ली पहुंच गया। अंजली उसको एक फ्लैट में लेकर गई। जहां अंजलि ने विजय, संतोष, मनीष व मुकेश को बुला लिया। चारों ने दिलीप के हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दी। फिर दिलीप के मोबाइल से ही उसके परिजन से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। दो-तीन घंटे बाद अंजली जयपुर लौट आई। चारों बदमाशों ने 21 मई की शाम को दिलीप की हत्या कर दी और शव तकिये, चद्दर, प्लास्टिक के कट्टों में लपेटकर दिल्ली स्थित सुल्तानपुरी माजरा सरकारी स्कूल के पास गंदे नाले में फेंक दिया। हत्या के दो दिन बाद आरोपी विजय जयपुर आया।