Aapka Rajasthan

Jaipur मौसेरे भाई की हत्या करने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

 
Jaipur मौसेरे भाई की हत्या करने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में मौसेरे भाई सलमान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मौसी के भाई जमीर,अरसलान, साजेब और साहिल को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों का वॉट्सऐप ग्रुप पर मृतक से झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद आरोपी खोह नागोरियान इलाके में मौसी के घर आए थे। लेकिन मृतक सलमान नहीं मिला। इसके बाद आरोपियों को रास्ते में सलमान मिल गया। आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। सलमान गंभीर घायल कर दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।

एसीपी आमेर शिवरतन गोदारा ने बताया- कानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सलमान अंसारी (25) पुत्र आफताब की हत्या करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। घटना के दौरान घायल हुए शाहरुख का एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पिछले करीब 1 साल से सलमान अंसारी जयपुर में नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर में रह रहा था। प्रताप नगर स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में जॉब कर रहा था।

फैमिली ग्रुप पर हुआ था झगड़ा

सलमान अंसारी के घरवालों ने वॉट्सऐप पर खान परिवार के नाम से ग्रुप बना रखा है। पिछले काफी दिनों से सलमान के मौसेरे भाई असलम, जमीर, साहिल आदि ग्रुप पर गलत मैसेज डाल रहे थे। मौसेरे भाइयों की ओर से वॉट्सऐप ग्रुप पर सलमान के खिलाफ गंदे मैसेज किए जा रहे थे। वॉट्सऐप मैसेज को लेकर मौसेरे भाइयों से सलमान का झगड़ा हुआ था।