Jaipur हाथी स्टैंड से गिरकर विदेशी महिला पर्यटक गंभीर घायल
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुरआमेर में बने हाथी स्टैंड पर आज सुबह एक हादसा हो गया। साउथ अफ्रीका से जयपुर घूमने आई महिला पर्यटक धनवंती अहीर हाथी स्टैंड से गिर गई, जहां उसके सिर पर चोट लग गई। ऐसे में आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक के निर्देश पर महल के गार्ड्स ने पर्यटक को उनके गाइड के साथ प्राथमिक उपचार के बाद सैटेलाइट अस्पताल भेजा, यहां महिला के टांके लगाए गए। यहां पर उपचार के बाद पर्यटक और उनके गाइड की मांग पर उन्हें १०८ के जरिए एसएमएस अस्पताल भेजा गया।
राकेश छोलक ने बताया कि हाथी स्टैंड पर पर्यटक हाथी सवारी का इंतजार कर रही थी, तब वहां कोई भी हाथी नहीं था। ध्यान हटने से वह स्टैंड से नीचे गिर गई। इसके बाद महल की महल गार्ड्स के साथ पर्यटक को नजदीकी अस्पताल भेजकर उपचार करवाया गया। जहां पर्यटक की मांग पर उन्हें एसएमएस भिजवाया गया। यहां भी महल के गार्ड्स साथ में रहे। सीटी स्केन, एक्सरे और अन्य जांच में पर्यटक बिलकुल ठीक इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।