Aapka Rajasthan

Jaipur मलावी में जयपुर फुट विनिर्माण केंद्र स्थापित किया जाएगा, वीडियो में देखें सिसोदिया रानी बाग का इतिहास

 
Jaipur मलावी में जयपुर फुट विनिर्माण केंद्र स्थापित किया जाएगा, वीडियो में देखें सिसोदिया रानी बाग का इतिहास

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर दक्षिण पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी में भारत सरकार के सहयोग से मलावी के द्विव्यांगों के पुर्नवास के लिए एक स्थाई जयपुर फुट निर्माण केन्द्र स्थापित किया जाएगा। हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मलावी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ने जयपुर फुट निर्माण केन्द्र की स्थापना की घोषणा की। इसके बाद दोनों देशों ने आपसी सौहार्द और संबंधों के अन्तर्गत जयपुर फुट निर्माण केन्द्र की स्थापना संबंधी दस्तावेजों पर राष्ट्रपति मुर्मू और मलावी के राष्ट्रपति लाजरस मैकार्थी चकवेरा की मौजूदगी में मलावी की राजधानी लिलोग्वे के स्टेट हाउस में MOU साइन हुआ ।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अगस्त सितम्बर में भारत सरकार के 'इंडिया फॉर ह्यूमैनिटीज़ कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत के विदेश मंत्रालय और विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माण संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस) द्वारा 50 दिवसीय एक शिविर मलावी लगाया गया था। इस शिविर के दल प्रमुख बी.एम.वी.एस.एस. के अध्यक्ष सतीश मेहता थे और इस शिविर में 645 विकलांगों को लाभान्वित किया गया था ।इससे पूर्व वर्ष 2005 और वर्ष 2018 में भी इसी तरह के शिविर मलावी में आयोजित कर वहां के विकलांगों को लाभान्वित किया गया था। वर्ष 2018 में हुए शिविर का उद्घाटन तत्कालीन उप-राष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू ने किया था ।

बी.एम.वी. एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने बताया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा विदेशों में जयपुर फुट निर्माण के स्थायी केन्द्र की स्थापना को महत्व दिया गया है ताकि विकलांगों का इन केन्द्रों की सहायता से पुनर्वास उसी देश में किया जा सके ।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार और बी एम.वी.एस.एस मलावी के केन्द्र को मशीनें और अन्य उपकरणों के अलावा 1000 से 1500 फुट पीसेस उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा बी.एम.वी.एस.एस. मलावी के तकनीशियनों को जयपुर केन्द्र में प्रशिक्षित भी करेगा ।डी.आर. मेहता ने कहा कि विदेशों में जयपुर फुट निर्माण केन्द्र की स्थापना एक ठोस और अच्छी पहल हैं, जिससे भारत सरकार को हार्दिकता और सद्भावना मिलेगी और इस मानवीय प्रयासों को प्रशंसा मिलेगी।