Aapka Rajasthan

Jaipur ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट हाईजैक, CISF टीम ने 3 आतंकी मारे

 
Jaipur ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट हाईजैक, CISF टीम ने 3 आतंकी मारे
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर बुधवार को एयरपोर्ट प्रशासन तब सख्ते में आ गया, जब एटीसी ने ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट को अचानक लैंडिंग की अनुमति दी। इसके पीछे वजह बताई गई कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है, ऐसे में इसे दिल्ली की बजाय जयपुर में उतारने के लिए कहा है। फ्लाइट में 29 यात्री और पायलट सहित 3 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। ऐसे में चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा और सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह ने सभी यात्रियों और स्टाफ से धैर्य रखने के लिए कहा।

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन को सूचना मिली कि ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया है। ऐसे में इसकी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। ऐसे में सीआईएसएफ और और स्थानीय पुलिस ने मिलकर रनवे पर फ्लाइट को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद आतंकवादियों से बातचीत कर यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकलने की कोशिश की गई, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो सीआईएसएफ की टीम ने फ्लाइट में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लगभग 1 घंटे बाद दोपहर 3:30 बजे ऑपेरशन खत्म हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने राहत की सांस ली। इसके बाद सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह ने पुलिस सहित अन्य सहयोगी दलों को मॉक ड्रिल सफल होने की जानकारी दी। गौरतलब है कि जयपुर सहित देश के सभी एयरपोर्ट पर हर साल चार मॉक ड्रिल करना अनिवार्य होता है। इनमें एंटी हाईजैकिंग, एंटी टेररिस्ट मॉक ड्रिल और एंटी फायर मॉक ड्रिल शामिल होती है। जयपुर एयरपोर्ट पर इस साल की दूसरी सफल मॉक ड्रिल की गई।