Aapka Rajasthan

Jaipur हज यात्रियों की पहली किस्त 31 अक्टूबर तक जमा होगी, वीडियो में देखें बीसलपुर बांध का क्षेत्रफल

 
Jaipur हज यात्रियों की पहली किस्त 31 अक्टूबर तक जमा होगी, वीडियो में देखें बीसलपुर बांध का क्षेत्रफल

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुरसेंट्रल हज कमेटी मुम्बई ने हजयात्रा-2025 पर जाने वाले हज यात्रियों कि पहली किस्त जमा करवाने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। चयन के बाद जिन हज यात्रियों को पहले 21 अक्टूबर तक 130300 रुपए जमा करवाने थे। स्टेट हज कमेटी सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि पैसे जमा करवाने के बाद दस्तावेज जमा कराने होंगे। इसमें मूल हज आवेदन, बैंक पासबुक, आईडी की फोटो कापी पर सेल्फ अटेस्टेड के साथ पासपोर्ट कॉपी, दो फोटो वाइट बैकग्राउंड, पैसे जमा करवाने की रसीद और मेडिकल प्रमाण पत्र 5 नवंबर तक हज हाउस में जमा करवाना है।