Aapka Rajasthan

जयपुर, बिजली कटौती से किसान हुए परेशान

 
बिजली कटौती से किसान हुए परेशान 

जयपुर न्यूज़ डेस्क , ग्राम पंचायत बांधेवा के हजारों किसानों को इन दिनों मात्र 4 घंटे भी बिजली की सप्लाई नहीं होने के कारण परेशान किसानों ने डिस्कॉम कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी। किसानों ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा किसानों को 4 घंटे भी बिजली की सप्लाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर पूर्व में किसानों द्वारा कई बार बिजलीघर बांधेवा का घेराव भी किया। लेकिन अधिकारियों द्वारा मात्र आश्वासन देकर मामले को रफा दफा कर देते हैं।

इसके साथ ही खेतों में बार बार बिजली ट्रिप हो जाती है। जिससे किसान बुवाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने बताया कि एक हजार रुपए किलो जीरा खरीद कर बुवाई की है और अब मौसम भी सही है। अगर आगामी 10 दिनों में बिजली की सप्लाई का कोई समाधान नहीं होता है तो हजारों किसान कर्जदार हो जाएंगे। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि दो दिन पहले सहायक अभियंता ने किसानों से समझाईश कर बिजली की सप्लाई सुचारू करने का आश्वासन दिया था कि किसानों को 5 दिन फिलहाल 4 घंटे बिना ट्रिप सप्लाई दी जाएगी बाद में आपको पूरी सप्लाई देने के लिए रोस्टर बनाया जाएगा।

वहीं कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। इस बीच आज तक कई किसान बिजली घर पहुंचे लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। दूरभाष पर बात करने पर सहायक अभियंता ने बताया कि लाइट बाड़मेर से नहीं आ रही है हम क्या करें। इस तरह के जवाबों को सुन किसानों ने रोष जताया तथा सोमवार को महापंचायत की घोषणा की। साथ ही किसानों ने कहा कि बिल पूरा भरते हैं तो हमें भी बिजली पूरी दी जाए।