Jaipur 67वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किसान के बेटे का नेशनल लेवल पर किया चयन

जयपुर न्यूज़ डेस्क तामडिया झालावाड़ में आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद दौड़ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चाकसू उपखंड क्षेत्र के लसाडिया निवासी किसान के बेटे छात्र योगेश गुर्जर का नेशनल लेवल पर चयन होने पर पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है।गंगानगर में अध्ययनरत छात्र योगेश गुर्जर ने बताया कि 67 वीं जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में 1500 मीटर व 800 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने के बाद राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में चयन हुआ। झालावाड़ में आयोजित अन्डर-19 राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में 1500 मीटर में ब्रान्ज व 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने पर नेशनल लेवल के लिए चयन हुआ। साथ ही कहा कि नेशनल लेवल तक पहुंचने के लिए माता-पिता व अध्यापकों की प्रेरणा व हौसला अफजाई से ही संभव हो पाया। छात्र के किसान पिता छोटूराम ने बताया कि बेटे का नेशनल लेवल पर चयन होने की सूचना मिलते ही गांव व आसपास के लोगों ने घर आकर व दूरभाष से शुभकामनाएं प्रेषित की जिससे पूरा परिवार अभिभूत हो गया।