Jaipur इतना समय बीत जाने के बाद भी गैन्ट्री डिस्प्ले अभी तक नहीं हटाया गया
Apr 2, 2024, 16:35 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर यूनिपोल लगाने के मामले में राजधानी सहित राज्य के शहरों में भी एनएस पब्लिसिटी ने खूब मनमानी की है। कोटा में एन एस पब्लिसिटी ने 50 से अधिक गैंट्री से अब तक फ्लैक्स नहीं उतारे हैं। जबकि, यहां टेंडर खत्म हुए एक वर्ष हो चुका है। जोधपुर में भी इसी तरह एन एस पब्लिसिटी मनमानी कर रही है। पिछले वर्ष नवम्बर में अनुबंध खत्म हो गया, उसके बाद भी गैंट्री और बस शेल्टर पर डिस्प्ले लगाए जा रहे हैं और जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी चुप बैठे हैं। वहीं, कोटा में जो गैंट्री हैं, उनका सालाना किराया दो लाख से लेकर 12 लाख तक है। ऐसे में पिछले एक वर्ष में एन एस पब्लिसिटी गैंट्री पर फ्लैक्स लगाकर लाखों रुपए का राजस्व वसूल कर चुका है।
अधिकारियों का मिलता पूरा साथ
स्थानीय निकाय से लेकर स्वायत्त शासन विभाग के कुछ अधिकारियों को एन एस पब्लिसिटी की शह रहती है। कई अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने सीट पर रहते हुए एन एस पब्लिसिटी को खूब फायदा पहुंचाया। सूत्रों की मानें तो इसके बदले फर्म की गाड़ी तक का इन अधिकारियों ने इस्तेमाल किया है। नई सरकार के गठन के बाद ये अधिकारी हटा दिए गए।