Jaipur बिजली महंगी, सभी श्रेणियों पर 10% तक फिक्स चार्ज बढ़ा
32 लाख घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा भार
प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख 9 हजार 968 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 98 लाख 23 हजार 314 को निशुल्क बिजली योजना के तहत 5 करोड़ 791 लाख रुपए की राशि का अनुदान मिलता है। 15 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका उपभोग 100 यूनिट से कम है, लेकिन उनका कनेक्शन फ्री बिजली के लिए रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे में पूरा बिल चुकाते हैं।
गर्मी की छुट्टियों में स्कूल डिस्कॉम को बेच सकेंगे सोलर प्लांट की बिजली
प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियों मई व जून में स्कूल बंद रहते हैं और अपने सोलर प्लांट की बिजली का उपयोग नहीं कर पाते हैं। डिस्कॉम इन स्कूलों को सोलर प्लांट की बिडिंग रेट के साथ ही 40 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान करेगा। ताकि गर्मियों में बिजली संकट के कारण आम घरेलू उपभोक्ताओं को कटौती से राहत मिल सके।
एचटी कनेक्शनों पर टीओडी टैरिफ लागू
प्रदेश में सुबह व शाम ज्यादा बिजली उपभोग को देखते अघरेलू, इंडस्ट्रियल व ईवी चार्जिंग स्टेशन वाले एचटी कनेक्शनों पर टीओडी टैरिफ लागू की है। इन कनेक्शनों की सुबह व शाम के समय महंगी बिजली मिलेगी। सुबह 6 से 8 बजे तक 5% और शाम 6 से 10 बजे तक 10% तक सरचार्ज देना होगा। दोपहर 12 से 4 बजे तक उपभोग बिजली पर 10% छूट भी दी जाएगी।
