Aapka Rajasthan

Jaipur धार्मिक स्थल की आड़ में सप्लाई हो रही थी नशीली दवाएं, आठ गिरफ्तार

 
Jaipur धार्मिक स्थल की आड़ में सप्लाई हो रही थी नशीली दवाएं, आठ गिरफ्तार
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  नशे के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन नॉकआउट अभियान में आंधी थाना इलाके के डांगरवाडा में छापेमारी की तो धार्मिक स्थल की आड़ में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने का मामला सामने आया। मौके पर तलाशी ली तो मंदिर के पीछे डेढ किलो गांजा दबाया हुआ मिला। वहीं, सरसों की फसल की आड़ में गांजे के पौधे मिले, जिन्हें काटकर वजन किया तो 5 किलो निकला। पुलिस टीम ने चार अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने व बेचने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 15 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, गांजे के पौधे व डोडा पोस्त बरामद किया है।

जयपुर रेंज डीआईजी आनन्द शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की मॉनिटरिंग एडिशनल एसपी रजनीश पूनियां को सौंपी है। अभियान में सोमवार को डीएसटी टीम व थानाधिकारी फागी शीशराम मीणा, थानाधिकारी एसआई रघुवीर सिंह रायसर, एसआई रमेश चन्द थानाधिकारी आंधी, मनोहरपुर, सामोद, किशनगढ़ रेनवाल थानाधिकारी एसआई देवेन्द्र चावला, थानाधिकारी जमवारामगढ एसआई रामपाल, गोविन्दगढ़, शाहपुरा व चन्दवाजी की टीमों ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। दबिश में नशीले पदार्थों को बेचने व सप्लाई करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

टीम ने आरोपियों के पास भारी मात्रा में अवैध अभियान में यह कार्रवाई की चन्दवाजी क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास नशा बेचने वाले श्यामलाल नायक व जोनी सांसी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। इनके अलावा आंधी निवासी कमलेश सैनी, हनुमान सहाय शर्मा, मांगी देवी प|ी स्नैया सांसी को गिरफ्तार किया। वहीं, जगदीश प्रसाद शर्मा, मोहनलाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा नशे का कारोबार करने की सूचना डीएसटी टीम को मिली थी। इसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई।