Aapka Rajasthan

Jaipur बजट आवंटन के बिना पीएचईडी में ई-फाइलिंग प्रणाली प्रभावी नहीं

 
Jaipur बजट आवंटन के बिना पीएचईडी में ई-फाइलिंग प्रणाली प्रभावी नहीं

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ पीएचईडी के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने विभाग में ई-फाइलिंग सिस्टम के सफल संचालन के लिए बजट आवंटन की मांग की है। बजट के बिना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में ई-फाइलिंग सिस्टम कारगर साबित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ई फाइलिंग सिस्टम से कार्य में पारदर्शिता और प्रकरणों का त्वरित निस्तारण संभव है पर इसकी सफलता के लिए विभाग में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के पास कम्प्यूटर, प्रिंटर, आवश्यकतानुसार स्केनर और नेटवर्किंग की बेहतर सुविधा होना जरूरी है। वहीं ई-फाइलिंग सिस्टम के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी पहली आवश्यकता है। इसके लिए आगामी बजट में पूरे विभाग में आवश्यक संसाधनों का आंकलन कर आवश्यक बजटीय प्रावधान कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग सिस्टम के क्रियान्वयन के दौरान राजकाज पोर्टल में आने वाले व्यवधान का समाधान कराने की भी आवश्यकता है।

ताकि ई फाइलिंग सिस्टम को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके। जलदाय विभाग में राजएसएसओ एएमएस ऐप से उपस्थिति दर्ज कराने की बाध्यता पर अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने कहा कि डिजीटल मोड के अनेक साईड इफेक्ट है। एएमएस ऐप पर उपस्थिति दर्ज किए जाने में प्रतिदिन किसी न किसी कार्मिक के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज नहीं होने आदि कारणों से उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है।

शिक्षामंत्री को मिला सूर्य नमस्कार के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट

सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकार्ड बना था। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सोमवार को शिक्षामंत्री मदन दिलावर को सौंपा गया। वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन के वाइस प्रेसिडेंट राजस्थान प्रथम भल्ला ने इस विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट शिक्षामंत्री को भेंट किया। दिलावर ने कहा कि सूर्य सप्तमी पर एक साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया था। इसमें 88 हजार 974 स्कूलों के एक करोड़ 14 लाख 69 हजार 914 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया था। विद्यार्थियों के साथ अन्य लोगों को मिला लिया जाए तो कुल एक करोड़ 33 लाख 50 हजार 889 लोग इन आयोजनों में शा​मिल हुए थे। शिक्षामंत्री ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाने में सहभागिता निभाने वाले प्रदेश की स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, संस्था प्रधानों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का आभार जताया।