Aapka Rajasthan

Jaipur दशहरा मेला व कवि सम्मेलन, 12 को 51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन

 
Jaipur दशहरा मेला व कवि सम्मेलन, 12 को 51 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर प्रताप नगर विकास समिति द्वारा 11 और 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय विशाल दशहरा मेला और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया । प्रताप नगर विकास समिति के महासचिव ओम प्रकाश बाहेती और मेला संयोजक चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे विजय उत्सव रैली निकल जाएगी जिसका नेतृत्व विधायक बाल मुकुंद आचार्य द्वारा किया जाएगा सायं 6 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा । जिसमें राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव राजकुमार बादल दीपक पारीक गौरव चौहान प्रहलाद चांडक, कवियत्री सुमित्रा सरल और मीरा दीक्षित द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।


12 अक्टूबर को दशहरा मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें शस्त्र पूजन किया जाएगा, आर्केस्ट्रा पर संगीत एवं नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा, खाने पीने की स्टॉल्स लगेगी, अनेक प्रकार के झूले लगेंगे तथा 51 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। इस मेले में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा सांसद मंजू शर्मा एवं अनेक कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों, विधायकों व अनेक गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। भूमि पूजन पंडित संत कुमार शुक्ला द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोचार के साथ संपन्न करवाया गया। भूमि पूजन में योजन शर्मा सह-संयोजक, डॉक्टर गिरिराज शर्मा, के एल शर्मा, प्रेम चंद दफ्तरी, तुलसी सिंधी, अशोक पनपालिया, रेखा शर्मा, हंसराज, राजेश शारदा, अनिल शर्मा, सुभाष शर्मा, गौरी शंकर स्वामी, अमित शर्मा, दीवान सिंह गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।