Aapka Rajasthan

Jaipur पेयजल व्यवस्था चरमराई, सुबह से शाम तक नहीं पहुंचे पानी के टैंकर

 
Jaipur पेयजल व्यवस्था चरमराई, सुबह से शाम तक नहीं पहुंचे पानी के टैंकर
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर में गर्मी के तीखे तेवरों के सामने पेयजल तंत्र के साथ ही बिजली तंत्र भी पस्त दिख रहा है। शहर के बाहरी इलाकों में लोग रात और दिन बिजली गुल होने से परेशान हैं। सोमवार को जयसिंहपुरा खोर और रामगढ़ मोड़ की पंजाबी कॉलोनी में दिन में एक घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। वहीं सोडाला, राकड़ी, परकोटा क्षेत्र में रावल जी का बाजार क्षेत्र में भी दिन भर बिजली का यही हाल रहा। लोग परेशान हो पसीना पोंछते रहे। मानसरोवर विस्तार की कई कॉलोनियों में रविवार रात बिजली की लुकाछिपी चलती रही।

जयपुर शहर में तैनात जलदाय इंजीनियर दो दिन पहले दावा कर रहे थे कि बीसलपुर सिस्टम से प्रतिदिन 53 करोड़ लीटर पानी शहर में सप्लाई हो रहा है और गर्मियों में पानी का संकट नहीं होगा लेकिन सोमवार को शहर में पारा 40 पार पहुंचते ही इस दावे की पोल खुल गई। शहर के कई इलाकों में सोमवार सुबह बूंद- बूंद पानी आया। ज्योति नगर, मालवीय नगर, परकोटा, विद्याधर नगर समेत कई इलाकों में लोगों ने सरकारी टैंकर मंगाने के लिए खूब फोन किए लेकिन 10 घंटे के इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे। परेशान लोग आखिर दोगुने दामों में टैंकर खरीदने के लिए मजबूर हो गए। उधर जलदाय इंजीनियर शाम को मुख्य सचिव सुधांश पंत की बैठक में सब कुछ ठीक दिखाने के लिए अपने कमरों में बैठ कागजों में ही पेयजल सप्लाई को दुरुस्त करते दिखे। लोगों का आरोप है कि अभियंताओं ने उनके फोन तक नहीं उठाए। सांगानेर के आसींद नगर में रविवार को बिजली के पोल की शिफ्टिंग के दौरान गलत तार जोड़ दिए। जैसे ही विद्युत सप्लाई शुरू हुई, वैसे ही आस-पास के घरों में बिजली के कई उपकरण फुंक गए। बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिख कर घरों में विद्युत उपकरण जलने पर मुआवजा देने की मांग की है।