Jaipur दिवाली 2023 पर राजस्थान ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, भूल कर भी ना करें ये गलतिया वरना भरना पड़ेगा भारी चालान
Nov 8, 2023, 20:00 IST

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग तरीके से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रोड मेप तैयार किया है. त्यौहार के चलते तमाम बाजारों में लोगों, खरीदारों और वाहनों का आवागमन काफी बढ़ जाता है. इसके साथ ही लोक परिवहन के साधन ई-रिक्शा और ऑटो का आगमन भी काफी अधिक रहता है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. इसके साथ ही बाजारों में पटाखे और मिठाई बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकान के बाहर टेंट लगाकर उसे आगे बढ़ा देते हैं. जिसके चलते खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और साथ ही यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती है.
सभी बाजारों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक व्यवस्था
जिसे देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी दुकानदारों से ऐसा न करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही गामा और ट्रैफिक आउट पोस्ट के पीए सिस्टम का प्रयोग दुकानदारों को निर्देश देने व वाहन चालकों को निर्देश देने के लिए करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. इस बार सभी बाजारों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक व्यवस्था की गई है. परकोटा और बाहर के ऐसे बाजार जहां ज्यादा यातायात दबाव रहता है वहां पर वन-वे किया जाएगा. कई बाजार ऐसे हैं जहां पर वाहनों का आवागमन ज्यादा रहता है तो कहीं पर पैदल आने वाले लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है. जिसे ध्यान में रखते हुए चारों सेक्टर के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यातायात के अधिकारियों से चर्चा करके उचित व्यवस्था की जा रही है और रोड मैप तैयार कर लिया गया है.