Aapka Rajasthan

Jaipur बैंकों के जरिए नहीं बल्कि सीधे आरबीआई के ई-कुबेर सॉफ्टवेयर से पेंशन का वितरण

 
Jaipur बैंकों के जरिए नहीं बल्कि सीधे आरबीआई के ई-कुबेर सॉफ्टवेयर से पेंशन का वितरण

जयपुर न्यूज़ डेस्क, अपने साढ़े चार लाख पेंशनर्स को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बैंकों के जरिए नहीं बल्कि सीधे आरबीआई के ई-कुबेर सॉफ्टवेयर से अब कर्मचारियों के वेतन की तरह पेंशनर्स की पेंशन का वितरण भी होगा। सरकार के सेवा नियमों में यह प्रावधान पहले से था, लेकिन ट्रेजरी पर काम के बोझ के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका। अब सरकार की सभी ट्रेजरियां ऑनलाइन सिस्टम पे मैनेजर से जुड़ चुकी हैं। इसलिए अब पेंशन वितरण की जिम्मेदारी वेतन की तरह एक जनवरी 2022 से ट्रेजरी को ही दी जा रही है।

पेंशनर्स को दो बड़े फायदे सरकार के इस फैसले से होंगे। उसकी फाइल बैंक नए पेंशनर का ट्रेजरी से पेंशन निर्धारण होने के बाद जाती है। इसके बाद बैंक पेंशनर के लिए अपने स्तर पर एक अलग फाइल तैयार कर उसे अपने हैड ऑफिस भेजता है। इस पूरी प्रकिया में 4 से 5 महीनों का समय लग जाता है और पेंशन निर्धारण होने के बावजूद पेंशनर को पेंशन नहीं मिल पाती। अब पेंशन निर्धारण करने वाली ट्रेजरी ही पेंशन वितरण का भी काम करेगी तो जिस दिन कर्मचारी रिटायर होगा उसके खाते में उसी दिन से पेंशन डाली जा सकेगी।

दूसरा बड़ा फायदा यह है कि बैंकों की बहुत शिकायतें पेंशन रिविजन और डीए रिविजन के मामलों में भी आती हैं। डीए घोषित होने के बाद भी कई महीनों तक बैंकों के स्तर पर पेंशन रिवाइज नहीं की जाती। ऐसे में अब जब ट्रेजरी के स्तर पर पेंशन रिवाइज होगी तो पेंशनर को आगे कोई परेशानी नहीं होगी। निदेशालय पेंशन ने हाल में आदेश जारी किए हैं कि सरकारी पेंशनरों को पेंशन वितरण का काम ट्रेजरी के जरिए एक जनवरी 2022 से ही किया जाएगा।