Jaipur पर्युषण महापर्व पर श्वेतांबर जैन समाज के मंदिरों में हुए भक्ति संगीत कार्यक्रम
विद्याधर नगर में साध्वी कनक श्रीजी, श्याम नगर स्थित भिक्षु साधना केंद्र में साध्वी मधुरेखा तथा निर्माण नगर में मुनि तत्वरूचि तरुण के सान्निध्य में कार्यक्रम हुए। इस दौरान साधकों को त्याग और तपस्या की प्रेरणा दी गई। शाम को चारों जगहों पर सामूहिक प्रतिक्रमण हुआ। जवाहर नगर जैन मंदिर में आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर के सान्निध्य में भक्तों ने जप और तप किया। जैन श्वेतांबर संस्था की ओर से मालवीयनगर स्थित वासुपूज्य आराधना भवन में डॉ.साध्वी लक्ष्यपूर्णा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा के सान्निध्य में कार्यक्रम जारी हैं संस्था के अध्यक्ष शरद कांकरिया और महामंत्री अशोक गांधी ने बताया कि रोजाना प्रवचन के साथ ही अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं।
आत्मशुद्धि का पर्व
कठिन तप साधनाओं के साथ ही एक दिन बिजली बंद कर सभी प्रकार की ध्यान साधनाएं की जाएंगी
साधक अति आवश्यक होने पर ही कर रहे मोबाइल का उपयोग।
स्नात्र पूजन और कल्पसूत्र के वाचन के साथ ही णमोकार मंत्र का भी किया जा रहा जाप
पांच हजार से अधिक लोगों के उपवास जारी।