Aapka Rajasthan

Jaipur परिवीक्षा अवधि का पूरा वेतन देने की उठाई मांग, कहा- जल्द जारी हो आदेश

 
Churu मनरेगा कार्यों की मंजूरी की मांग, सरपंचों ने किया प्रदर्शन

जयपुर न्यूज़ डेस्क,  प्रदेश में इन दिनों कई विभागों में भर्तियों का सिलसिला चल रहा है। नई नियुक्तियां हो रही है, जिनकी नई नियुक्ति होगी, उनका दो साल तक प्रोबेशन पीरियड रहेगा। इसमें उनको फिक्स वेतन देने का प्रावधान है।

अब युवाओं ने इस प्रावधान को बदलकर प्रोबेशन काल में पूरा वेतन देने की मांग उठाई है। युवाओं का कहना है कि कई राज्यों में प्रोबेशन काल में पूरा वेतन दिया जा रहा है। राजस्थान में भी इस प्रावधान को लागू किया जाए। क्योंकि कर्मचारी प्रोबेशन काल में भी पूरा काम करता है। ऐसे में उनको फिक्स वेतन देना उनके साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि आचार संहिता लगने से पहले सरकार प्रोबेशन काल में पूरा वेतन देने का आदेश जारी करे।