Jaipur दीपोत्सव आज से शुरू, धनतेरस पर दिनभर होगी खरीदारी, वीडियो में देखें दिवाली का शुभ महूर्त
जयपुर न्यूज़ डेस्क, दीपोत्सव का श्रीगणेश मंगलवारी धनतेरस से होने जा रहा है, जिसमें लोग दिनभर बाजारों में खरीदारी करेंगे और शाम को हर घर के बाहर दीपदान होगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि मंगलवार को धनतेरस पर्व मनाया जाएगा। चारदीवारी के सभी बाजार मंगलवार से ही रोशनी की शुरुआत भी करेंगे, जो भाई दोज तक रहेगी। इस दिन माता लक्ष्मी, कुबेर की पूजा-अर्चना कर यम के निमित्त दक्षिण दिशा की ओर दीपदान किया जाएगा। साथ ही देवताओं के धनाध्यक्ष कुबेर और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाएगी। आयुर्वेदिक औषधालयों में पूजा-अर्चना के बाद वैद्यों का सम्मान किया जाएगा। धनतेरस पर सोना, चांदी व बर्तन खरीदने की परंपरा भी है।
प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी में भगवान धन्वंतरि की जयंती मनेगी। बंशीधर ज्योतिष पंचांग के ज्योतिषाचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि धनतेरस पर प्रदोष काल शाम 5.43 से रात 8.16 बजे तक रहेगा। वहीं, प्रदोष काल में लाभ का चौघड़िया रात 7.20 से 8.57 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार बुध और शुक्र की युति होने से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण भी हो रहा है। हालांकि धनतेरस पर मंगलवार को सुबह 9.25 बजे से खरीदारी के मुहूर्त शुरू होंगे जो रात पौने 9 बजे तक चलेगा, जिसमें भूमि, भवन, वाहन, आभूषण तथा सोने की खरीदारी करना लाभदायक रहेगा।