Aapka Rajasthan

Jaipur अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान

 
Jaipur अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर प्रताप नगर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में बुधवार को एक युवक और युवती को गिरतार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू भी जब्त किया है।डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरतार आरोपी संदीप शर्मा और रूबी संजय नगर-डी झोटवाड़ा के रहने वाले हैं। दोनों करीब दो साल से जयपुर में लिव इन में रह रहे थे। फिलहाल रूबी स्पा सेन्टर में काम करती है।दोनों साजिश रचकर पीड़ित से सेक्सटॉर्शन कर रकम ऐंठते थे। आरोपी संदीप मूल रूप से सोनी पथ हरियाणा का रहने वाला है और कैब चालक है।

स्पा सेंटर में फेंका था जाल

पुलिस ने बताया कि रूबी पहली बार पीड़ित से स्पा सेन्टर में मिली। पीड़ित से पहचान बढ़ाकर उसको अजमेर रोड स्थित एक होटल में बुला लिया। जहां उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की। इस पूरे मामले में संदीप सामने नहीं आया और पीछे से रूबी को साजिश की कड़ियां बताता रहा।

यह था मामला

15 अक्टूबर को जगतपुरा निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया कि संदीप और रूबी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने धारदार चाकू लहराते हुए कांस्टेबल शंकर के सीने और गणेश के सिर पर वार कर दिया। पुलिस जाप्ते की मदद से पुलिस ने राणा मार्ग प्रताप नगर से आरोेपी को पकड़ लिया।