Jaipur 20 यूनिपोल लिए विज्ञापित के अनुसार 40 गैन्ट्री डिस्प्ले बनाए
Updated: Apr 3, 2024, 16:18 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सवाईमाधोपुर नगर परिषद में एन एस पब्लिसिटी वर्ष 2017 से मनमानी कर रही है। पिछली सरकार से लेकर अब तक कई बार मनमानी की शिकायत हुई, लेकिन अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि अनसुना करते रहे। मामला स्वायत्त शासन विभाग तक पहुंचा, लेकिन एन एस पब्लिसिटी के चहेते अधिकारियों ने यहां पर भी मामले को दबा दिया। नगर परिषद से वर्ष 2017 में एन एस पब्लिसिटी 20 यूनीपोल का कार्यादेश लिया, यूनीपोल पर दोनों ओर डिस्प्ले कर विज्ञापन की संख्या 40 कर ली। एक अनुमान के मुताबिक ऐसा कर फर्म ने सवा तीन करोड़ रुपए का राजस्व अब तक वसूला है। इतना ही नहीं, गेंट्री में तो एन एस पब्लिसिटी ने नगर परिषद के नियमों को ताक पर रखकर विज्ञापनदाता को देखकर साइज बदल दिया। चार गेंट्री लेकर 28 डिस्प्ले लगाए जा रहे हैं। इनसे फर्म अब तक करोड़ों रुपए कमा चुकी है। अभी सवाईमाधोपुर के बजरिया में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम काम चल रहा है। यहां नगर परिषद के अधिकारियों से मिलीभगत कर एन एस पब्लिसिटी ने एक यूनीपोल लगा लिया। जबकि, अभी आरओबी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
संकेतक भी नहीं लगाए
नियमों के तहत कम्पनी को गेंट्री पर एक ओर संकेतक लगाना होता है। इसमें रास्ते के बारे में जानकारी देनी होती है, लेकिन सात वर्ष में नगर परिषद के अधिकारियों ने एक बार भी फर्म से संकेतक लगाने के लिए नहीं कहा।
ऐसे चल रही मनमानी
आलनपुर सर्कल: आठ डिस्प्ले लगाए गए हैं। जबकि यहां चार ही लगाए जा सकते हैं।
रणथम्भौर सर्कल: दोनों ओर दो-दो डिस्प्ले लगाए गए हैं। जबकि यहां एक ओर संकेतक लगना चाहिए।
कलक्ट्रेट रोड स्थित बाल मंदिर चौराहे पर आठ डिस्प्ले दोनों तरफ लगा लिए गए हैं। जबकि, यहां चार का ही प्रावधान है।
इन्दिरा मैदान बस स्टैंड पर भी इसी तरह मनमानी के डिस्प्ले लगाए जा रहे हैं।