Jaipur विक्रेताओं ने कहा, वेंडिंग जोन बनाएं, सुविधाएं दें सिर्फ कार्रवाई न दिखाएं
Feb 10, 2025, 13:30 IST

वेंडर्स का ये दर्द
● न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के निर्देशों की पालना नहीं की जा रही। वेंडर्स के जोन व्यवस्थित किए जाएं, ताकि आसानी से व्यवसाय कर सकें।
● ग्रेटर व हैरिटेज निगम और जेडीए वीआइपी आवागमन के नाम पर ठेलों को उठा ले जाते हैं। इस कार्रवाई को रोका जाए।
● वेंडर्स का सर्वे निगम कर रहा है, जो सरासर गलत है। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को साथ लेकर सर्वे को पूरा कराया जाए।
● टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग नियमित रूप से हो ताकि वेंडर्स की समस्या का समाधान समय पर हो।
ये भी जानें
85 वेंडिंग जोन घोषित किए थे गुलाबी नगर में वर्ष 2017 में
22 हजार वेंडर्स का अब तक सर्वे किया जा चुका राजधानी में
33 हजार ठेले वाले पीएम स्व निधि योजना के तहत ले चुके लोन
10 से 50 हजार रुपए तक का मिलता है वेंडर्स को रोजगार के लिए लोन