Aapka Rajasthan

Jaipur 20 दिन बाद भी ठीक नहीं हो रही खांसी, न कोविड, न स्वाइन फ्लू, फिर भी बुखार

 
Jaipur 20 दिन बाद भी ठीक नहीं हो रही खांसी, न कोविड, न स्वाइन फ्लू, फिर भी बुखार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  दिन-रात के तापमान में 13 डिग्री तक अंतर होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। पहले खांसी 3 से 5 दिन के बाद ठीक हो जाती थी, लेकिन अब 15 से 20 दिन में भी ठीक नहीं हो रही है। अकेले एसएमएस अस्पताल के मेडि​सिन विभाग में 10 से 15 फीसदी मरीज ऐसे आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्ट वायरल ब्रोंकाइटिस या इन्फ्लूएंजा वायरस से ऐसी स्थिति बन रही है। एसएमएस, कावंटिया, सेटेलाइट बनीपार्क व सेठी कॉलोनी, जयपुरिया व आरयूएचएस अस्पताल में ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनके खांसी 10 से 15 दिन में भी ठीक नहीं हो रही है। जनवरी से पहले एसएमएस अस्पताल की मेडिसिन विभाग की ओपीडी जहां 800 के आसपास रहती थी, वहीं सोमवार को यह 1200 के पार पहुंच गई।

खांसी का ट्रेंड बदला

डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि सर्दी, खांसी के साथ ही गले का संक्रमण भी मरीजों को परेशान कर रहा है। पहले गले में हल्की खराश, फिर दर्द और छिल जाता है। यह शिकायत 7 से 10 दिन तक रहती थी लेकिन अब यह ज्यादा समय ले रही है। केस : एक- मालवीय नगर निवासी 48 वर्षीय विनोद शर्मा ने दस दिन पहले तेज बुखार, सांस में तकलीफ और खांसी होने पर एसएमएस अस्पताल में दिखाया। जांच में न तो कोविड और ना ही स्वाइन फ्लू मिला। केस : दो- मानसरोवर निवासी 30 साल की ऐश्वर्या ने सिर-दर्द, थकान और तेज खांसी होने पर 28 जनवरी को निजी अस्पताल में दिखाया। खांसी की वजह से फेफड़ों में भी दिक्कत आ रही है।