Jaipur कांग्रेस प्रभारी बोले- 25 सितंबर पर अभी कोई फैसला नहीं रंधावा ने कहा- जिन नेताओं से मनमुटाव है
जयपुर न्यूज़ डेस्क, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब जोशी के इस्तीफे पर रंधावा ने कहा- यह तो पहले ही हो जाना चाहिए था।जब पार्टी के उदयपुर अधिवेशन में फैसला हो गया कि कोई व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता। मुख्यमंत्री को यह बहुत पहले कर देनी चाहिए थी।जोशी के बयान पर रंधावा ने कहा- ऐसे बयान आना ठीक नहीं है। अगर उन्हें लगता है कि 25 सितंबर की वजह से हुआ तो अभी उसके बारे में हाईकमान ने कोई बात नहीं की है।न मैंने बात की है। पार्टी के अधिवेशन में फैसला हुआ कि एक ही पद पर रह सकते हैं। वह फैसला मैंने लागू कर दिया। जिस पर एक्शन होना है। ऊपर से आएगा तो लागू कर देंगे।
... तो सब 15 मिनट में लागू कर देंगे
रंधावा ने कहा- पूरी कांग्रेस एकजुट है। जो गिले शिकवे हैं, वे दूर हो जाएंगे। राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। राजनीति में कल का दोस्त आगे दुश्मन बन जाता है।दुश्मन दोस्त बन जाता है। पायलट खेमे की बातें मेरे आने से पहले की है। वह हाईकमान की नजर में है। एक्शन होगा या नहीं। यह तो उनसे पूछना चाहिए, जिन्होंने मुझे भेजा है। मैं तो ऊपर से आए आदेश को 15 मिनट में लागू कर दूंगा।