Aapka Rajasthan

Jaipur लो प्रेशर सहित दूषित पानी की शिकायतों का अधिकारी उसी दिन निराकरण करें

 
Jaipur लो प्रेशर सहित दूषित पानी की शिकायतों का अधिकारी उसी दिन निराकरण करें

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर किसी के घर और कॉलोनी में पेयजल सप्लाई बाधित हो रही है। क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायत है और लो प्रेशर से पानी आ रहा है तो अधिकारियों को उसी दिन या तीन दिन में ठीक करना होगा। निर्धारित समय पर समस्या का समाधान नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश मंगलवार को जलदाय विभाग के शासन सचिव डॉ.समित शर्मा ने अधिकारियों को दिया। शर्मा ने बताया कह की ग्रीष्मकालीन के दौरान जयपुर शहर में पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से की जाए ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक पेयजल पहुंचाना अति अवाश्यक है। कम मात्रा में आने वाली समस्त शिकायतों को उसी दिन अथवा तीन दिन में समाधान करें।

साथ ही कंट्रोल रूम के अलावा वॉट्सएप ग्रुप पर आई शिकायतों का भी उसी दिन समाधान करने का प्रयास करें। सचिव ने मंगलवार को जयपुर शहर पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि समर कंटिन्जेंसी के तहत किया जा रहे कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नलकूप एवं हेड पंप के दोहन कार्य हेतु भूजल विभाग की मशीनों का उपयोग किया जाए। बैठक में मुख्य अभियंता (शहरी) राकेश लुहाडिय़ा अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वितीय अमिताभ शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।