Jaipur बिगड़ी शहर की हवा, मानसरोवर-मुरलीपुरा में PM-2.5 का स्तर 300 के पार, वीडियो में जाने जयपुर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी में इस बार दिवाली से पहले ही आबाेहवा बिगड़ने लगी है। बीते दाे दिन से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लगातार बढ़ रहा है। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, सड़काें पर उड़ रही धूल और फैक्ट्रियाें से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है। गुरुवार काे अलग-अलग क्षेत्र में यह सीवियर कैटेगरी में पहुंच गया।
सेंट्रल पाॅल्यूशन कंट्राेल बाेर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर के सीतापुरा रीकाे एरिया में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 423, मुरलीपुरा में पीएम-2.5 का लेवल 384 और मानसराेवर में 319 तक पहुंच गया। वहीं, एक्यूआई का औसत स्तर 150 से 252 के बीच रहा। पाॅल्यूशन का ऐसा खतरनाक स्तर अलग-अलग बीमारियाें के मरीजाें के साथ स्वस्थ लाेगाें के लिए भी घातक है।
पीएम 2.5; हवा में मौजूद छोटे कणों या बूंदों को पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 कहते हैं। चौड़ाई 2.5 माइक्रोन या कम होती है। हृदय रोग, अस्थमा और कम वजन वाले बच्चों के लिए खतरनाक।
पीएम 10; इसमें 10 माइक्रोन या उससे कम व्यास के कण होते हैं। ये सांसों से फेफड़ों में जा सकते हैं और स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं।