Aapka Rajasthan

Jaipur चॉकलेट डे स्पेशल, कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स विद् फोटो पहली पसंद

 
Jaipur चॉकलेट डे स्पेशल, कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स विद् फोटो पहली पसंद
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर चॉकलेट डे’ प्यार के स्पेशल वीक के तीसरे दिन मनाया जाता है। कहते हैं कि प्यार की शुरुआत मीठे से की जाती हैं। आज के दिन कपल्स चॉकलेट गिफ्ट्स, हैंपर्स, चॉकलेट बुके देकर अपने प्यार की मिठास को बढ़ाते हैं। इस दिन को और खास बनाने के लिए कपल्स केवल चॉकलेट्स न

फोटोज और स्पेशल मैसेज भी शेयर कर रहे हैं।

शॉपकीपर का कहना है कि स्वाद के अलावा चॉकलेट दिलों के संबंधों को मजबूत करने में भी मददगार होती हैं। ऐसे में कपल्स मिठास के साथ सेहत का भी ध्यान रख रहे हैं। इस समय डार्क और अलमंड चॉकलेट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। अमिश ने बताया कि उन्होंने अपनी पार्टनर के लिए लव मैसेज वाले कई चॉकलेट बुके बनवाए हैं। बुके में चॉकलेट्स के अलावा काफी सारे लव मैसज भी लिखे हुए हैं। हर मैसेज में कुछ स्पेशल लिखा हैं। उन्होंने बताया कि पहली मुलाकत से लेकर प्यार के एहसास की हर बात मैसेज के जरिए वे पार्टनर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पार्टनर लिए एक सरप्राइज होगा।

मिठास के साथ सेहत का भी ध्यान रख रहे हैं यंगस्टर्स

टेडी बियर, चॉकलेट बुके का ट्रेंड

शॉपकीपर सुशील ने बताया कि इस बार टेडी बुके का ट्रेंड सबसे ज्यादा है। बुके में चॉकलेट्स के साथ कई सारे टेडी बियर्स भी लगाए जाते हैं। कपल्स का मानना है कि टेडी टोकन ऑफ लव होते हैं। चॉकलेट डे को हमेशा याद रखने के लिए टेडी अपने पास रख सकते हैं। बुके की कीमत 1500 से लेकर 4000 रुपए तक है। कई लोगों ने बुके की एडवांस बुकिंग भी करवाई है। कुछ लोगों ने वेलेंटाइन डे पर दिल के शेप का चॉकलेट बॉक्स बनवाया है। एक्सपर्ट के अनुसार चॉकलेट व्यक्ति के मूड पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती है। उन्हें खुश और उत्साहित बनाती है। चॉकलेट बनाने में उपयोग होने वाला कोको बीन्स अपने स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जाना जाता है।