Aapka Rajasthan

जयपुर , राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र पर बच्चे देंगे सुझाव,बच्चों की ओर से तैयार घोषणा पत्र रखा जाएगा सामने

 
राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र पर बच्चे देंगे सुझाव

जयपुर न्यूज़ डेस्क डिजिटल बाल मेला के अभियान को आगे बढ़ाते हुए 18 नवंबर को पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में बच्चे मीडिया के सामने अपने मन की बात रखेंगे। अंतरराष्ट्रीय बाल सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले इस संवाद सत्र में बच्चों की ओर से तैयार किया गया घोषणा पत्र सामने रखा जाएगा। दोपहर 12 बजे राजस्थान के बच्चे और उनके साथी कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित होने वाली इस परिचर्चा में आने वाली सरकार से अपनी उम्मीदें भी साझा करेंगे।

सरकारों द्वारा अपनी योजनाओं में बाल हितों को कैसे प्राथमिकता देनी चाहिए और बाल अधिकारों को कैसे संरक्षित किया जाए इस विषय पर राजस्थान के बच्चों ने अलग अलग इलाकों से अलग अलग तरह के सुझाव तैयार किए है। इन सुझावों पर आधारित एक बाल घोषणा पत्र तैयार करने के लिए दशम और आरआईएचआर ने मिलकर पूरे प्रदेश के बच्चों से राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगें थे, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने अपने विचार साझा किए है। गौरतलब है कि डिजीटल बाल मेला बच्चों की सरकार कैसी हो अभियान का संचालन करता है, जिसका मकसद है बाल विचारों को अहमियत देना।

बाल अधिकारों को अहमियत देने के लिए मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय बाल सप्ताह के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन दुनियाभर में किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में फ्यूचर सोसाइटी संस्थान द्वारा बच्चों की राजनीतिक सहभागिता बढ़ाने के लिए 2021 में बच्चों की सरकार कैसी हो अभियान की शुरआत की गई थी। इसी के तहत राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा बाल सत्रों में बच्चों ने अपने विचारों से राज्य सरकारों को अवगत करवाया था। हजारों की संख्या में बच्चों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर ही बाल घोषणा पत्र तैयार किए गए है। फ्यूचर सोसाइटी की उपाध्यक्ष रविता शर्मा ने बताया कि बाल हितों को प्राथमिकता देने के लिए जरूरी है कि राजनीतिक दल बच्चों के विचारों को अपने घोषणा पत्रों में स्थान प्रदान करे।