Jaipur शतरंज, टेबल टेनिस और स्केटिंग में बच्चों का निखरा हुनर
बच्चों की स्किल निखारने का जरिया: स्वागत उद्बोधन में स्कूल के निदेशक डॉ. अरविंद कालिया ने स्कूल के कॉन्सेप्ट से रूबरू करवाया। स्कूल प्रिंसिपल देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप और गेम्स बच्चों की स्किल निखारते हैं।
खेल-खेल में सिखाएं मनी मैनेजमेंट
वर्कशॉप में श्रम कानून सलाहकार के सह-संस्थापक मनदीप गिल ने अभिभावकों को क्रेडिट कार्ड और टैक्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को मनी मैनेजमेंट के बारे में सिखाएं। पैसा जमा करना आर्ट होता है, जब उन्हें यह बचपन से ही मालूम होगा तो बड़े होने पर आर्थिक रूप से सही फैसले लेने में सक्षम होंगे।
जलवायु परिवर्तन को स्कूल में विषय के तौर पर पढ़ाएं
एनवायर्नमेंट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने वर्कशॉप में बताया कि छोटी उम्र में ही उन्होंने लोगों को जलवायु परिवर्तन के खतरों से लड़ते हुए देखा है। इसीलिए उन्होंने भी इसी दिशा में कदम बढ़ाए। सरकार को जलवायु परिवर्तन के लिए कानून लाने चाहिए। जलवायु परिवर्तन को स्कूल में एक विषय के तौर पर पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके। इसके बाद बेहतर तरीके से उस पर काम किया जा सकेगा।
स्केटिंग
टेबल टेनिस
अंडर 7: क्वाड में गर्ल्स कैटेगिरी: प्रथम- गौरवी गठवाड़ा, द्वितीय- जाह्नवी शेखावत, तृतीय- स्तुति चौधरी। बॉयज: प्रथम- नियांश नाटाणी, द्वितीय- पूर्वांश माहेश्वरी, तृतीय- जैविक मरघानी
इनलाइन में गर्ल्स कैटेगिरी : प्रथम- नव्या सिंह। बॉयज: प्रथम -राघव सोनी, द्वितीय- गियांश भावनानी, तृतीय- अनव काला
अंडर 9: क्वाड में गर्ल्स कैटेगिरी: प्रथम- ग्रेसी चौधरी, द्वितीय- अश्ना जैन, तृतीय- क्रिंजल गौतम। बॉयज: प्रथम- शिखर राठौड़, द्वितीय- दिव्यांश चौधरी, तृतीय - नक्ष चौधरी