Jaipur विश्व कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को पिलाई गयी दवा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर विश्व कृमि दिवस के मौके पर शहर के डॉक्टर सामाजिक सरोकार के तहत जयपुर की कच्ची बस्ती में जाकर बच्चों को कृमि की दवा पिलाई गई । डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में विश्व कृमि दिवस के अवसर पर यह सामाजिक सरोकार शहर के डॉक्टर्स ने किया । डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन डॉ शिवराज राठौर ने बताया कि रविवार को विश्व कृमि दिवस के अवसर पर यह आयोजन किया । इस अवसर पर सुबह शहर की कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में जाकर कृमि की दवाईयां ,एनर्जी ड्रिंक,पानी की बॉटल सहित ज़रूरी चीजें कच्ची बस्ती के बच्चों को बांटी गई । इस मौके पर डॉक्टर्स के साथ वॉलेंटियर्स और मेडिकल टीम भी इस मिशन में साथ रही । 500 से अधिक 3 से 8 साल के बच्चों को कृमि से बचने को दवाई पिलाई गई ।
इसके साथ ही साथ वहां रह रहे बच्चों और निवासियों को साफ़ सफ़ाई का महत्व और तरीक़े भी बताए गए , ताकि वे और उनके बच्चे बीमारियों से बच सकें ।इस मौके पर डॉ गिरीश चौहान , डॉ अनुराग शर्मा , डॉ युवराज सिंह , डॉ अरुण सोनी ,डॉ निर्भय कुलश्रेष्ठ भी टीम में मौजूद रहे ।