Aapka Rajasthan

Jaipur CBSE 12वीं रिजल्ट ने अकाउंट्स, इतिहास और केमिस्ट्री ने छात्रों के नतीजों पर डाला असर

 
Jaipur CBSE 12वीं रिजल्ट ने अकाउंट्स, इतिहास और केमिस्ट्री ने छात्रों के नतीजों पर डाला असर

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  सीबीएसई ने सोमवार को अपना परिणाम जारी कर दिया। कॉमर्स में अकाउंट्स, आर्ट्स में हिस्ट्री और साइंस में कैमिस्ट्री ने छात्रों के परिणाम पर असर डाला। दरअसल, छात्रों का मुख्य फोकस कॉम्पिटिटिव एग्जाम से संबंधित विषयों पर रहा। इसी वजह से छात्रों ने पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक स्कोर नहीं किया। दरअसल देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी आयोजित किया जाता है। छात्रों इस परीक्षा पर अब अधिक ध्यान देते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के स्कोर पर ही दाखिला मिलता है। वहीं अब छात्र विषय स्पेशलाइजेशन पर फोकस कर रहे हैं। सब्जेक्ट स्पेशलाइजेशन के कारण छात्र सभी विषयों के स्थान पर कुछ चुनिंदा विषयों पर फोकस करते हैं। बोर्ड के दो से तीन पेपर पर ध्यान नहीं देने के कारण वे परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते। इससे ओवरऑल रिजल्ट पर असर आता है। कुछ साल पहले ही सीयूईटी का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए शुरू हुआ है।

आया ऐसा असर ... 10वीं के हाई स्कोरर्स पर

दसवीं में 2020 में 1.84 लाख छात्रों ने 90+ व 57824 ने 95+स्कोर हासिल किया था। साल 2024 में 90 व इससे अधिक अंक हासिल करने वालों की संख्या 2.12 लाख तक पहुंच गई। वहीं 95+ अंक हासिल करने वाले 47983 रह गए।

पिछले दो साल से बदल रहा है परीक्षा में स्कोरिंग ट्रेंड
एक्सपर्ट संजय पाराशर ने बताया कि सीयूईटी के अलावा स्पेशलाइजेशन की वजह से बोर्ड में अधिक अंक स्कोर नहीं किए जा रहे हैं। पिछले दो साल से 95 फीसदी से अधिक अंक करने वालों का प्रतिशत दो से अधिक नहीं गया। वहीं 90 फीसदी अंक हासिल करने वालों की संख्या भी अब धीरे धीरे कम होती जा रही है।

1.76% गिरा आंकड़ा... 95% लाने वालों का
दसवीं कक्षा में साल 2020 की तुलना में साल 2024 में 90 व इससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों छह फीसदी की कमी आई है। वहीं 12 क्लास में 95+ की प्रतिशत कैटेगिरी में स्टूडेंट्स की संख्या में 1.76 प्रतिशत की कमी आई है।