Aapka Rajasthan

Jaipur दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

 
Jaipur दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर -दिल्ली हाईवे पर रविवार रात चलती कार में आग लगने से दहशत फैल गई। कार में सवार पांचों युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आमेर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है।

आमेर इलाके में रविवार रात चलती कार में आग लग गई। - Dainik Bhaskar

फायर बिग्रेड के कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया- रात करीब 9 बजे जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पीली तलाई मोड़ के पास कार में आग लगी थी। जयपुर की ओर से एक कार में सवार होकर पांच युवक आमेर की ओर आ रहे थे। कुंडा के पास हाईवे पर पीली तलाई मोड़ पर कार के पहुंचते ही अचानक बोनट से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंए के साथ आग की लपटे उठने लगी।

आग लगते देखकर कार रोक पांच युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आमेर थाना पुलिस की सूचना पर फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंची।फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कार का बोनट तोड़कर दमकल की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से हाईवे पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई। कार की आग बुझाकर रोड किनारे कर बाधित यातायात को सुचारु करवाया गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कार पूरी तरह जल गई।