जयपुर,चुनाव से गड़बड़ाया बजट...25 फीसदी तक महंगी हुई शादियां,जानिए शादियों का आकड़ा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, चातुर्मास के पांच महीने बाद देवउठनी एकादशी 23 नवंबर से फिर बैंड-बाजा बजेगा और बारात निकलेंगी। इस बार पिछले साल से ज्यादा शादियां होंगी। अनुमानत: 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच देशभर में लगभग 35 लाख शादियां, प्रदेशभर में 2.5 से 3 लाख तो अकेले जयपुर में 14 हजार से ज्यादा शादियां होंगी। जबकि पिछले साल शहर में 10 हजार शादियां हुई थीं यानी इस बार 13-15 प्रतिशत शादियां अधिक होंगी। अकेले देवउठनी एकादशी को शहर में 4500 शादियां होंगी। जबकि प्रदेशभर में 45-50 हजार शादियों होंगी। उधर, राज्य में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव ने शादियों का बजट गड़बड़ा दिया है। शादियां का 20 से 25 प्रतिशत तक खर्चा बढ़ रहा है।
क्या कितना महंगा
- बस, कार, लोडिंग वाहन 15-20 प्रतिशत।
- टैंट का सामान, लाइट, माइक, साउंड, फूल केटर्स, हलवाई, फोटोग्राफर, बैंड आदि 20-25 प्रतिशत।
- खाने-पीने का सामान, फल सब्जियां- 15-20 प्रतिशत।
- ड्राइवर, लेबर, वेटर आदि-30-40 प्रतिशत।
- हवाई जहाज का सफर-70-80 प्रतिशत ।
- बारात की बस जो पहले 19-20 रु. प्रतिकिमी में मिल रही थी, अब 60 रु. प्रतिकिमी में भी बसें मिल ही नहीं रही।
ये सभी कार्य शादी समारोह में आवश्यक होते हैं। इनमें से अधिकतर कार्य चुनाव में भी जरूरी होते हैं। इस वजह से शादियों का बजट औसतन 25 प्रतिशत तक अधिक होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को 45-50 हजार शादियां हैं। चुनाव के कारण इसका कारोबार अब 1300 करोड का होने का अनुमान है।