Aapka Rajasthan

Jaipur दिवाली पर चमका बाजार, उमड़ी ग्राहकों की भीड़, वीडियो में देखें दिवाली कब ओर शुभ महूर्त

 
Jaipur दिवाली पर चमका बाजार, उमड़ी ग्राहकों की भीड़, वीडियो में देखें दिवाली कब ओर शुभ महूर्त

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर  महापर्व दीपोत्सव के स्वागत के लिए सांगानेर, जगतपुरा और मानसरोवर समेत अन्य बाजार तैयार हैं। बाजारों में दिवाली की तैयरियां जोरों पर है और धनतेरस से पहले ही धन वर्षा शुरु हो चुकी है। ऐसे में बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़ दिखाई दे रही है।व्यापारियों के मुताबिक इन दिनों 30 से 50 प्रतिशत तक ग्राहकी बढ़ गई है। वहीं कुछ दुकानों की बिक्री दुगनी तक हो चुकी है। इन दिनों लोग साड़ी, कपड़े, जूते और अन्य सामान की खरीदी करने में लगे है। साथ ही, ज्वैलरी दुकानों पर भी खासी भीड़ नजर आने लगी है। वहीं मोमबत्तियां, रंगोली के सामान और सजावटी आइटम्स की बिक्री भी जोरों पर है। व्यापारियों की ओर से डिस्काउंट के ऑफर भी मिल रहे हैं।

परंपरागत प्रिंटेड साडियों की डिमांड

महिलाओं की साड़ियों की बात करें तो जॉर्जेट, कॉटन और सिल्क साड़ी के साथ-साथ पारंपरिक प्रिंट्स की साड़ियों की डिमांड दिवाली पर दुगनी हो चुकी है। मानसरोवर के व्यापारियों ने बताया कि सूरत, बनारसी और कांचीपुरम साड़ी के साथ-साथ पारंपरिक पैटर्न की साड़ियां महिलाएं अधिक पसंद कर रही हैं।इन दिनों फर्नीचर और ज्वैलरी की डिमांड है। इसके अलावा अन्य व्यापारियों की दुकानों में भी करीब डेढ़ गुना खरीदारी हो रही है। हालात यह हैं कि जगतपुरा में दुकानदार फ्री नही हैं। इस त्योहारी सीजन से व्यापारियों को भी काफी उम्मीद है।बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। मानसरोवर के बाजारों में सभी कीमतों और वैराइटी के उत्पाद मौजूद हैं, ऐसे में खरीदार भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। 24 अक्टूबर से भी अच्छी उम्मीद है। निश्चित रूप से बाजारों को बूस्ट मिल रहा है।