Aapka Rajasthan

Jaipur पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरे हादसे में बच्चे सहित 5 घायल

 
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरे हादसे में बच्चे सहित 5 घायल

जयपुर न्यूज़ डेस्क क्षेत्र में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि एक छोटे बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। बीडीएम अस्पताल के ट्रोमा प्रभारी श्रीराम सराधना ने बताया कि गोरधनपुरा निवासी हेमराज (28) पुत्र रमेश यादव अपने परिवार की बालिका मुस्कान पुत्री नरेश के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी गोरधनपुरा से राजनौता सड़क पर तेज गति से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।

जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हेमराज को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। नांगल पंडितपुरा में एक ट्रैक्टर व बाइक में भिडंत में चार घायल हो गए। नांगल पंडितपुरा निवासी हंसराज गुर्जर, राजबाला व जतिन सहित बानसूर के बासदयाल निवासी योगेश जांगिड़ ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।