Aapka Rajasthan

Jaipur बसंतोत्सव पर जुलूस में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

 
Jaipur बसंतोत्सव पर जुलूस में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर प्रकृति के शृंगार का पर्व बसंत पंचमी (14 फरवरी) को मनाया जाएगा। इस मौके पर विद्यारंभ व यज्ञोपवीत संस्कार सहित विभिन्न अनुष्ठान होंगे। खंडेलवाल समाज सहित अन्य समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम होंगे। वैलेंटाइन डे व बसंत पंचमी एक ही दिन आने से युवाओं में भी खासा उत्साह है। खंडेलवाल समाज की ओर से बसंतोत्सव जाति उत्पत्ति दिवस (खंडेलवाल दिवस) के रूप में मनाया जाएगा। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के गोविंद नाटाणी ने बताया कि अध्यक्ष ताराचंद व महामंत्री दीनदयाल नाटाणी के नेतृत्व में राजधानी में बैठक हुई। खंडेलवाल दिवस पर हीदा की मोरी स्थित राम मंदिर से स्टेशन रोड स्थित गंगा माता मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में गंगा माता व मां सरस्वती के चित्रों सहित कई झांकियां भी होंगी। समाज बंधुओं को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र में शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की जाएगी।

अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवा जागृति संघ, प्रताप नगर की ओर से भी शोभायात्रा निकाली जाएगी। बिहार समाज संगठन की ओर से हसनपुरा रोड, एनबीसी के पास स्थित दुर्गा विस्तार कॉलोनी में कार्यक्रम होगा। माता सरस्वती का दरबार सजाकर सामूहिक पूजा-अर्चना की जाएगी। आयोजन की तैयारियों के संबंध में राजधानी में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा और महासचिव चंदन मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में शहरभर से लोग शिरकत करेंगे। बंगाली समाज की ओर से मालवीयनगर, चारदीवारी, सीकर रोड सहित अन्य जगहों पर मां सरस्वती का दरबार सजाया जाएगा। पूजा-अर्चना व भक्ति संगीत सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे।