Aapka Rajasthan

Jaipur एप अपग्रेड, अब ट्रेन आने से पहले दिव्यांग कोच की स्थिति पता चल जाएगी

 
Jaipur एप अपग्रेड, अब ट्रेन आने से पहले दिव्यांग कोच की स्थिति पता चल जाएगी

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जयपुर रेलवे ने अपने नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) को अपडेट किया है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने एप में नया फीचर अपडेट किया है। जिससे अब दिव्यांग यात्रियों को घर बैठे दिव्यांग अनुकूल कोच की स्थिति पता चल जाएगी। ऐसे में उन्हें ट्रेन आने पर जल्दबाजी में अपना कोच ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अपडेट में ट्रेन के कोच स्ट्रक्चर (मार्शलिंग) में दिव्यांग कोच की स्थिति यानी इंजन से कोच किस नंबर पर होगा, यह एप में दिखाया (डिस्प्ले) जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा उन स्टेशनों पर होगा, जहां कोच डिस्प्ले नहीं होते या क्षतिग्रस्त होते हैं। दरअसल, ज्यादातर स्टेशनों पर ट्रेन 2 से 5 मिनट तक रुकती है। जहां कोच डिस्प्ले बोर्ड नहीं होता, वहां 20 से 24 कोच वाली ट्रेन में कोच ढूंढना मुश्किल हो जाता है।

एसीएम (आर) हरीश चतुर्वेदी का कहना है कि अभी तक एसी, स्लीपर और जनरल कोच की ही जानकारी मिलती थी। एचएलबी रैक पर चलने वाली उन्हीं ट्रेनों में दिव्यांग कोच लगते हैं, जिनमें एक पावर कोच होता है। जिनमें दो पावर कोच होते हैं, उनमें दिव्यांग कोच नहीं होते। गौर करने वाली बात यह है कि दिव्यांग कोच हमेशा ट्रेन के आखिर में होते हैं। यानी या तो इंजन के पास या फिर ब्रेक वैन (गार्ड का डिब्बा) के पास। एनटीईएस एप को अपग्रेड किया गया है।